उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

उन्नाव: मतदाताओं को जागरूक करने को चलाई मतदाता एक्सप्रेस

जिले में तहसील बीघापुर में मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता एक्सप्रेस चलाई जा रही. मतदाता एक्सप्रेस उपजिलाधिकारी प्रभुदयाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By

Published : Apr 14, 2019, 11:05 PM IST

उपजिलाधिकारी ने मतदाता एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

उन्नाव : 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं को तमाम तरह के स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता एक्सप्रेस चलाई जा रही है.

मतदाता एक्सप्रेस की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी प्रभु दयाल

मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चलाई मतदाता एक्सप्रेस

  • भगवंत नगर विधानसभा के भीड़भाड़ वाले कस्बों में जाकर महिलाओं को जागरूक करेगी.
  • 'पहले मतदान उसके बाद काम' उप जिलाधिकारी ने मतदाता एक्सप्रेस को रवाना किया.
  • स्लोगन के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाई जा रही मतदाता एक्सप्रेस.
  • नए युवा मतदाताओं को मतदान स्थल पर पहुंचकर सहभागिता कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना है.
  • मतदाता एक्सप्रेस में ऑडियो और संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की व्यवस्था दी गई है.

हम लोगों ने टीम बनाकर पूरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चला रखा है, जिससे मतदाताओं में जोश एवं सक्रियता संचरण हो सके. वहीं मतदाता एक्सप्रेस के क्षेत्र में आ जाने से मतदाताओं को जागरूक करने में सहूलियत होगी, ताकि मतदाता आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनें और भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्य को सफल बनाएं.

-प्रभु दयाल, उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details