फतेहपुर: जनपद में जैसे-जैसे मतदान के दिन करीब आ रहें हैं वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही हैं. यहां पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है. सभी पार्टियों में बड़े नेता जनसभा कर मतदाताओं से समर्थन में अपील कर रहें हैं. वहीं ईटीवी भारत ने फतेहपुर संसदीय सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेशचंद्र साहू से उनके मुद्दे और चुनावी हालात पर बातचीत की.
फतेहपुर से बाहरी नेताओं को हराकर भागाना है : प्रसपा प्रत्याशी - प्रसपा उम्मीदवार
तीन चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद पार्टियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. वहीं सपा से अलग होकर पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं . फतेहपुर में भी प्रसपा उम्मीदवार तेजी से लोगों से जुड़ने में लगे हैं.
![फतेहपुर से बाहरी नेताओं को हराकर भागाना है : प्रसपा प्रत्याशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3109465-thumbnail-3x2-image.jpg)
क्या कहना है प्रसपा प्रत्याशी का
⦁ महेशचंद साहू ने बताया कि मैं सिर्फ जिले के विकास के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. आज तक जितने भी सांसद हुए किसी ने कुछ भी नहीं किया.
⦁ 25 साल से बाहरी व्यक्ति आकर जिले में चुनाव लड़ता है और जीतने के बाद जनता को भूल जाता है. मेरा सिर्फ एक ही मुद्दा है जिले का विकास और बाहरी नेताओं को यहां से हराकर भागाना है.
⦁ शिवपाल यादव को मुलायम सिंह के समर्थन पर प्रसपा प्रत्याशी का कहना था कि आज भी नेता जी का आशीर्वाद हम लोगों के साथ है. पार्टी के झंडे पर भी मुलायम सिंह की तस्वीर लगी है.
⦁ महेशचंद साहू ने बताया की आज किसान गरीबी में जी रहा है. सरकार आय दोगुनी की बात कर रही है, लेकिन किसान का प्याज अब भी 20 रुपए बिकता हैं. वहीं बाजार में वह प्याज 70 रुपए में मिलता है.
वर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति पर प्रत्याशी का कहना है कि उन्हें कोई एक काम करना चाहिए. पांच सालों में जिले के युवाओं के लिए क्या किया. केवल झूठ बोलने के सिवाय बीजेपी ने कुछ नहीं किया. आज जिले में गन्दगी का अंबार है. पूरे शहर को विकास के नाम पर तोड़ा गया, लेकिन कोई प्लानिंग पहले नहीं बनी.