जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 12 मई को संपन्न होना है. जनपद के मछलीशहर और जौनपुर की दोनों लोकसभा सीट के लिए ईवीएम मशीनें रवाना की जा रही हैं. निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पन्द्रह हजार पीठासीन अधिकारी लगाए गए हैं, जिसमें शामिल महिला पीठासीन अधिकारियों को विशेष छूट दी गई है.
- जौनपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए रविवार को मतदान होना है.
- बीआरपी इंटर कॉलेज से पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम किट देकर रवाना किया जा रहा है.
- महिला पीठासीन अधिकारी को बूथ केंद्रों पर ईवीएम पहुंचाने के बाद रात में घर जा सकती हैं, जबकि पुरुष पीठासीन को रात में बूथ केंद्र पर ही रहना है.
- महिला पीठासीन अधिकारी का बूथ केंद्र से 8 से 10 किलोमीटर दूर ही भेजा गया है.
- यह सुविधा इसलिए दी गई है जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की चुनाव के समय पहुंचने में देरी न हो.