उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

नीरज शेखर का टिकट कटने से सपा कार्यकर्ता नाराज, कहा- गठबंधन प्रत्याशी की राह कठिन

बलिया सीट पूर्व पीएम चंद्रशेखर के लिए जानी जाती है. सपा ने नीरज शेखर के जगह सनातन पांडेय को यहां से प्रत्याशी बनाया है. इससे सपा कार्यकर्ता नाराज हैं. उनका कहना है कि जहां नीरज शेखर जाएंगे हम उनके साथ जाएंगे. जहां नीरज शेखर कहेंगे, हम उसी को वोट करेंगे.

नीरज शेखर का टिकट कटने से सपा कार्यकर्ता नाराज.

By

Published : May 16, 2019, 3:14 PM IST

बलिया:यह लोकसभा सीट पूर्व पीएम चंद्रशेखर के लिए जानी जाती है. 2014 में मोदी लहर में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई. 2019 के चुनाव में सपा ने नीरज शेखर के जगह सनातन पांडेय को यहां से प्रत्याशी बनाया है. वहीं पार्टी के इस फैसले से सपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. कार्यकर्ताओ का कहना है कि बलिया से गठबंधन प्रत्याशी की हार होने वाली है.

नीरज शेखर का टिकट कटने से सपा कार्यकर्ता नाराज.
ईटीवी भारत ने सपा कार्यकर्ताओं से की बातचीत-
  • बलिया सीट से सपा ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का टिकट काट गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.
  • नीरज शेखर के टिकट कटने से समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंट गया है.
  • इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहां नीरज शेखर जाएंगे हम उनके साथ जाएंगे. जहां नीरज शेखर कहेंगे, हम उसी को वोट करेंगे.
  • कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीरज शेखर का टिकट फाइनल हो गया था. वह यहां से जीत जाते, लेकिन अखिलेश यादव ने मायावती के कहने पर उनका टिकट काट दिया.
  • सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, यहां से बीजेपी ही जीतेगी.
  • 40 साल से शेखर परिवार यहां राजनीति करता आ रहा है.
  • यदि उस परिवार को टिकट नहीं मिला तो यहां बीजेपी चुनाव जीतेगी.
  • बलिया में 19 मई को मतदान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details