लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार कर रही हैं. वहीं शनिवार को पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने लखनऊ पहुंचे. वह मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात करने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया पहुंचे.
- शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह उनकी निजी मुलाकात है.
- उन्होंने कहा कि वह लखनऊ से वापस जाने से पहले मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात करना चाहते थे.
- हालांकि, प्रचार के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भले ही वह चुनाव के समय आए हैं, लेकिन वह इसको राजनीतिक मुलाकात नहीं कहेंगे.