उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

लखनऊ : बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने की मुस्लिम धर्मगुरु से मुलाकात - मुस्लिम धर्मगुरु

लखनऊ में 6 मई को मतदान होना है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को लखनऊ के एशबाग ईदगाह पहुंच कर नमाज अदा की. साथ ही ऐशबाग ईदगाह के इमाम से मुलाकात कर राजनाथ सिंह के लिए समर्थन मांगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी के बाद कोई सबसे बड़ी जीत हासिल करेगा तो वो हैं राजनाथ सिंह.

शाहनवाज हुसैन ने मुस्लिम धर्मगुरु से की मुलाकात.

By

Published : May 3, 2019, 5:14 PM IST

लखनऊ :लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. लखनऊ सीट पर पांचवें चरण में मतदान होना है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को लखनऊ के एशबाग ईदगाह पहुंच कर नमाज अदा की. इसके साथ ही ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात कर राजनाथ सिंह के लिए समर्थन मांगा.

शाहनवाज हुसैन ने मुस्लिम धर्मगुरु से की मुलाकात.

शाहनवाज हुसैन ने कही ये बातें

  • राजनाथ सिंह के लिए वह दो दिन लखनऊ में रह कर प्रचार करेंगे.
  • लखनऊ की मशहूर ईदगाह में नमाज पढ़कर बीजेपी के साथ-साथ राजनाथ सिंह की जीत के लिए दुआ की.
  • यूपी में बनारस से पीएम मोदी के बाद अगर कोई सबसे बड़ी जीत हासिल करेगा, तो वो लखनऊ से राजनाथ सिंह ही होंगे.

लखनऊ सीट पर 1991 से है बीजेपी का कब्जा

  • लखनऊ सीट पर 6 मई को वोट डाले जाएंगे.
  • लखनऊ सीट पर बीजेपी की तरफ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह प्रत्याशी हैं.
  • लखनऊ सीट पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत वाली सीट मानी जाती है.
  • इसके साथ ही बीजेपी यहां से 1991 से लगातार अपनी जीत का परचम लहरा रही है.
  • यहां एक ओर गठबंधन प्रत्याशी मैदान में हैं, तो वहीं कांग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं.
  • लखनऊ सीट पर मुस्लिम वोट एक बड़ा वोट बैंक माना जाता है.
  • सभी पार्टियां लखनऊ में मुस्लिम वोट हासिल करने की जद्दोजहद में लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details