उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

समाजवादी वीर सम्मान यात्रा खोलेगी भाजपा की पोल - यू पी न्यूज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 14 अप्रैल को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में समाजवादी वीर सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वीर सम्मान यात्रा पहले चरण में लखनऊ से मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया और कन्नौज तक जायेगी. इस यात्रा अभियान के संयोजक समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव हैं.

शहीदों और सेना के राजनीतिकरण की पोल खोलने के लिए यात्रा निकालते समाजवादी युवजन सभा

By

Published : Apr 14, 2019, 1:35 PM IST

लखनऊ:भारतीय सेना और शहीदों के साथ राजनीति के जाने को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सपा-बसपा और रालोद की वीर सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाई है. वीर सम्मान यात्रा मैनपुरी इटावा कन्नौज ने घूम-घूम कर शहीद परिवारों और उनके साथ होने वाली राजनीति के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. चुनावी माहौल में निकाली जा रही इस सम्मान यात्रा के बारे में ईटीवी भारत में समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव और यात्रा में शामिल पूर्व सैनिकों से बातचीत की. उन्होंने खुलकर कहा सेना और शहीदों के नाम पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

शहीदों और सेना के राजनीतिकरण की पोल खोलेगी सम्मान यात्रा
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह पुलवामा कांड के बाद वीर सैनिकों और शहीदों के मुद्दे पर राजनीति कर रही है. लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि देश अगर सुरक्षित है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार का रहना जरूरी है .
शहीदों और सेना के राजनीतिकरण की पोल खोलने के लिए यात्रा निकालते समाजवादी युवजन सभा

इस तरह के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए यह वीर सम्मान यात्रा निकाली जा रही है जो मैनपुरी इटावा औरैया होते हुए कन्नौज पहुंचेगी. वहां इसका 20 अप्रैल को समापन होगा. यात्रा में वरिष्ठ सेवानिवृत्त सैनिककर्मी मौजूद रहेंगे जो लोगों को सेना और शहीदों के सम्मान से जुड़ी जानकारियां देंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details