इटावा: लोकसभा सीट इटावा सपा का प्रमुख गढ़ मानी जाती है, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के पाले में चली गई थी. इसलिए इस बार सपा इसको लेकर एकदम सतर्क है. पार्टी का हाईकमान इस सीट पर पार्टी प्रत्याशी को जीतता देखना चाहता है. इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामगोपाल यादव यहां पर डेरा डाले हुए हैं. शनिवार को रामगोपाल यादव ने अपने प्रत्याशी कमलेश कठेरिया के समर्थन में एक रोड शो किया.
गठबंधन यूपी में 75 सीटें जीत रहा है: रामगोपाल यादव - sp bsp alliance
सपा का गढ़ माने जाने वाली इटावा लोकसभा सीट पर पिछली बार भाजपा ने सेंध लगा दी थी. इसके मद्देनजर सपा इस बार यहां पर कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी के बड़े नेता यहां पर पहुंच रहे हैं.
![गठबंधन यूपी में 75 सीटें जीत रहा है: रामगोपाल यादव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3121735-thumbnail-3x2-e.jpg)
रोड शो के दौरान रामगोपाल यादव.
रोड शो के दौरान रामगोपाल यादव.
सपा प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने भरथना विधानसभा क्षेत्र में अपना एक रोड शो कर लोगों से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में सपा-बसपा गठबंधन 75 सीटें जीत रहा है. उन्होंने दावा किया कि सपा-बसपा गठबंधन देश का सबसे बड़ा गठबंधन है इसलिये हमारा ही गठबंधन इस बार केंद्र में सरकार बनाएगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन एकतरफा जीत रहा है. गठबंधन का किसी से कोई कंप्टीशन नहीं है.