लखीमपुर:लखीमपुर खीरी जिले में आज प्रियंका के रोड शो में भाजपाइयों ने 'मोदी मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिया. प्रियंका ने जब भाजपाइयों को नारे लगाते देखा तो वह भी अचानक एक्टिव हो गई. उन्होंने कुछ फूल माला सुरक्षाकर्मियों से मांगे और मुस्कुराते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के तरफ उछाल दिये.
लखीमपुर : जब प्रियंका गांधी के सामने लगे 'मोदी मोदी' के नारे - lakhimpur news
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के धौरहरा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को रोड शो किया. प्रियंका को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता हूटिंग में 'मोदी मोदी' के नारे लगाते रहे और प्रियंका ने मुस्कुरा कर उनको हाथ हिलाकर अभिवादन किया और फूल माला उछाल दीं.
मोहम्मदी कस्बे में जितिन प्रसाद के समर्थन में प्रियंका गांधी का रोड शो चल रहा था. तभी बरबर चौराहे से आगे दाहिनी तरफ रोड के किनारे कुछ भाजपा कार्यकर्ता मोदी और भाजपा की टोपी लगाए खड़े थे. प्रियंका जब उनके सामने से गुजरने लगीं तो उन्होंने 'मोदी मोदी'के नारे लगाने शुरू कर दिए. प्रियंका ने तो पहले उस तरफ ध्यान नहीं दिया पर उनको किसी ने रथ पर सवार किसी ने बताया तो प्रियंका की नजर भी उतर पड़ी. प्रियंका ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों से फूल माला मांगा और दोनों हाथों से मालाओं को संभाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ उछाल दिया.
मोहम्मदी में प्रियंका के रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं के'मोदी मोदी' के नारों का जवाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं 'चौकीदार चोर है' के नारों को लगाकर दिया. इसके अलावा प्रियंका के रोड शो में एसपीजी की गाड़ी के पहिए के नीचे एक पुलिस कर्मी का पैर भी दब गया.