अमेठी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही थी तभी एक समर्थक को देखकर रूक गई. प्रियंका ने समर्थक के सेल्फी ली और काफी देर तक बातचीत भी की.
प्रियंका गांधी ने इस समर्थक को देख रोका काफिला, खिंचवाई सेल्फी - राहुल गांधी
राहुल गांधी के लिए लोगों से वोट मांग रहे एक समर्थक को देखकर प्रियंका ने अपना काफिला रोक दिया. वह अमेठी में कांग्रेस कार्यालय जा रहीं थी तभी रास्ते में मिले समर्थक के साथ रुककर उन्होंने फोटो खिंचवाई .
कौन है ये समर्थक
⦁ दरअसल अमेठी टाउन निवासी वसीम अपनी साइकिल को कांग्रेसी रंग में रंग कर राहुल गांधी का प्रचार कर रहा है. उसने साइकिल में कांग्रेस के झंडे लगा रखे हैं और घूम-घूमकर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहा है.
⦁ कांग्रेस समर्थक वकील सरिया व्यवसायी और दो ट्रकों के मालिक है. वकील की मां जरीना बनो 2000 से 2005 तक अमेठी टाउन एरिया की चैयरमैन रह चुकी है.
⦁ वहीं जब वकील अपने साइकिल से राहुल गांधी का प्रचार करते हुए लोधी बाबा ओवरब्रिज पर पहुंचे थे तभी प्रियंका गांधी का काफिला गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय आ रहा था.
⦁ लोधी बाबा ओवरब्रिज पर प्रियंका गांधी की नजर कांग्रेसी रंग में रंगे साइकिल और समर्थक पर पड़ी तो प्रियंका गांधी ने अपना काफिला रुकवा कर कांग्रेस समर्थक वकील से मिली और उसके साथ फोटो भी खिचाई.
⦁ कांग्रेस समर्थक वकील ने बताया कि पिता मुन्ना पहलवान भी चुनाव आने पर इसी तरह से कांग्रेस का प्रचार करते थे. वकील गांव-गांव जाकर राहुल गांधी के लिए वोट मांग रहे हैं.
बता दें कि प्रियंका गांधी अपने भाई और अमेठी से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी के लिए दो दिन से अमेठी में है. प्रियंका गांधी सलोन विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया और आम जनता से हाल चाल लेने के साथ ही व्यपारियों से भी मुलाकात की.