उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

प्रियंका ने की मतदाताओं से प्रमोद कृष्णम के पक्ष में मतदान की अपील - कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में मतदान करने की अपील की. समय के अभाव की वजह से वह लखनऊ नहीं आ पाईं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम एक ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने हमेशा जनता के लिए काम किए हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

By

Published : May 4, 2019, 5:47 PM IST

लखनऊ :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में मत करने की अपील की है. शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन है. प्रियंका गांधी लखनऊ सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में रोड शो करने नहीं आ पाईं, इसलिए उन्होंने वीडियो के माध्यम से लखनऊ की जनता से कृष्णम के पक्ष में अपील की है. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक पत्र के जरिए अमेठी की जनता से समर्थन की अपील की थी.

प्रियंका गांधी ने मतदाताओं से की अपील.
प्रियंका गांधी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में की अपील
  • प्रियंका गांधी ने अपील करते हुए कहा कि वह लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्थन में प्रचार में आना चाहती थीं, लेकिन समय के अभाव की वजह से नहीं आ पाईं.
  • इसलिए वीडियो के माध्यम से उन्होंने खास अपील की है.
  • उन्होंने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम एक ऐसे इंसान हैं, जिन्होंने हमेशा जनता के लिए काम किए हैं.
  • जो सरकार आपके रोजगार, कारोबार और व्यापार पर वार करती है, उसके खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णन ने हमेशा सच्चाई और हक की लड़ाई लड़ी है.
  • आप उनको मजबूत करेंगे तो अपने ही हक और अधिकारों को मजबूत करेंगे. अपने लोकतंत्र को मजबूत करेंगे.
  • क्षेत्र के लिए ऐसे सांसद का चुनाव करें जो आप को समझते हैं और आपके लिए हमेशा समर्पित हैं.
  • इसलिए आग्रह करती हूं कि आचार्य प्रमोद कृष्णम को भारी मतों से जिताएं.

आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में रोड शो नहीं कर पाईं प्रियंका

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का लखनऊ सीट से प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में रोड शो करने का कार्यक्रम तय हुआ था.
  • अमेठी और रायबरेली में व्यस्तता के चलते प्रियंका गांधी लखनऊ नहीं आ पाईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details