हरदोई: आगामी चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तमाम बंदोबस्त किए हैं. चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों से लेकर अवैध शराब की बिक्री में तेजी आ जाती है. सबसे अहम आचार संहिता का उल्लंघन होने से रोकना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.
लोक सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने दी जानकारी
इन्हीं सवालों को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने कहा प्रशासन चुनाव को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएगा. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जानकारी दी कि, धारा 144 और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
खरे ने कहा कि जिले में करीब 26 हजार से अधिक लाइसेंसी असलहे मौजूद हैं, जिनमें से 16 हजार जमा कराए जा चुके हैं, शेष भी जमा कराने के लिए प्रत्येक थानों पर रोजाना समीक्षा की जा रही है.
खरे ने पुख्ता इंतजाम किए जाने पर कहा कि अचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक करीब 16 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब को नष्ट किया जा चुका है. इसी के साथ करीब 70 से अधिक कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियों को भी नष्ट किया जा चुका है. उन्होने कहा कि इस बार खास तौर पर ग्रामीण इलाकों की उन महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है, जो अवैध शराब बनाने के कामों मे रुचि दिखाती हैं.
वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार किये जाने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा, इन बूथों पर पैरामिलेट्री तैनात की जाएगी. वहीं ऐसे केंद्रों पर वेब कास्टिंग के इंतजाम भी किये जाएंगे.
जिलाधिकारी ने कहा इस बार मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इससे पूर्व में औसत से भी कम मतदान हुआ था, जिसको ध्यान में रखते हुए मतदान की घोषणा से पहले ही स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत तमाम योजनाएं तैयार की गई थीं. जिससे कि अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता का प्रसार किया जा सके.