उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

मायावती का मुझे मिला है आशीर्वाद, चुनाव जरूर जीतेंगे : पूनम सिन्हा

लखनऊ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि लोगों का जिस तरह से उन्हें प्यार मिल रहा है, उससे उनका हौसला बढ़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ में वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं.

पूनम सिन्हा, सपा प्रत्याशी

By

Published : May 1, 2019, 9:33 AM IST

लखनऊ:सपा की लखनऊ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनकी लखनऊ लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित है.

मीडिया से बात करतीं सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा
  • मीडिया के साथ बातचीत में पूनम सिन्हा ने कहा कि लखनऊ में चुनाव लड़ने का अनुभव उनके लिए बहुत अच्छा है.

  • लोगों का जिस तरह से उन्हें प्यार मिल रहा है, उससे उनका हौसला बढ़ा हुआ है.
  • इस आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने कहा कि लखनऊ से उनका निर्वाचित होना बिल्कुल तय है.
  • समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने जिस तरह से उन पर भरोसा जताया है और मतदाताओं का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बढ़ी है.
  • वह हर हालत में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी.
  • उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक जनसभा में पहुंचकर बसपा सुप्रीमो मायावती का आशीर्वाद लिया है और इसके बाद उनका आत्मविश्वास का स्तर और भी बढ़ गया है.
  • उन्होंने कहा कि लखनऊ में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं और उम्मीद है कि लखनऊ के मतदाताओं का पूरा समर्थन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details