उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

राम मंदिर निर्माण पर चुप्पी साध गए पीएम मोदी, लगाए 'जय श्रीराम' के नारे - pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच साल बाद अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, लेकिन राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई बात नहीं कही. सभा के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जय श्रीराम' के नारे भी लगवाए.

पीएम मोदी ने चुनावी मंच से पहली बार लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

By

Published : May 2, 2019, 1:54 AM IST

Updated : May 2, 2019, 2:17 AM IST

अयोध्या: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने गोसाईंनगर के मया ब्लॉक के समंथा गांव के पास एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से 'जय श्रीराम'के नारे लगवाये. पीएम मोदी ने इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए उनपर जमकर हमला बोला.

फैजाबाद अम्बेडकर नगर संसदीय सीट पर विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास से लेकर देश की सुरक्षा तक के मुद्दों पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं सभा में मौजूद हजारों समर्थकों और रामभक्तों की उम्मीद को तोड़ते हुए राम मंदिर पर चुप्पी साधे रखी.

पीएम मोदी ने चुनावी मंच से पहली बार लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधा और अपनी चुनावी नैया पार कराने के लिए 'श्रीराम'के नाम का एक बार फिर सहारा लिया. दरअसल, राम मंदिर के नाम पर ही भाजपा सत्ता में आई थी.

Last Updated : May 2, 2019, 2:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details