बरेली: आगामी 23 अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल ताल ठोंक रहे हैं. . इसी के मद्देनजर शनिवार को पीएम मोदी बरेली में विशाल जनसभा करने पहुंच रहे हैं. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं जिला प्रशासन हर गतिविधि पर नज़र बनाए हुए हैं.
मतदान से पहले देवचरा में पीएम मोदी करेंगे विशाल जनसभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - पीएम मोदी बरेली रैली
लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले पीएम मोदी आज आंवला लोकसभा क्षेत्र के देवचरा में जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मौके पर तैनात पुलिसकर्मी
पीएम मोदी की विशाल जनसभा-
- बरेली में 23 अप्रैल को होगा मतदान.
- मतदान से पहले पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित.
- आंवला लोकसभा क्षेत्र के देवचरा में होगी रैली.
- आज शाम 6 बजे जनसभा स्थल पहुचेंगे पीएम मोदी.
- जनसभा में करीब 1 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद.
- सभा करने के बाद त्रिशूल एयरबेस के लिए सड़क मार्ग से होंगे रवाना.
- विशाल जनसभा की तैयारियां पूरी.
- जिला प्रशासन की हर गतिविधि पर नज़र.
- जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
- बीजेपी प्रत्याशी संतोष गंगवार के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है यह रैली.
चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी की यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यह रैली यहां के बीजेपी प्रत्याशी संतोष गंगवार के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.