उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

भोजपुरी में पीएम ने की भाषण की शुरुआत, कहा- जितनी मजबूत सरकार, उतना सुरक्षित हिंदुस्तान - विजय संकल्प रैली

विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी शनिवार को सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की. उन्होंने कहा कि कोई भी देश कमजोर सरकार के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता. जितनी ज्यादा मजबूत सरकार उतना ही शक्तिशाली और सुरक्षित हिंदुस्तान.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

By

Published : May 11, 2019, 7:57 PM IST

सोनभद्र :विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने सभा को सबसे पहले भोजपुरी में संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले सुरक्षा पर बात की. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट सरकार को मजबूत बनाने का काम करता है, इसलिए मतदान अवश्य करें.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
पीएम मोदी ने जनसभा में कहीं ये बातें
  • पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की.
  • उन्होंने कहा कि रॉबर्ट्सगंज में ऐसे समय में आया हूं, जब पांच चरणों का मतदान हो गया है. छठवें चरण का मतदान रविवार को होना है.
  • देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का फैसला ले चुका है.
  • उन्होंने कहा कि कोई भी देश कमजोर सरकार के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता. जितनी ज्यादा मजबूत सरकार उतना ही शक्तिशाली और सुरक्षित हिंदुस्तान.
  • आपका एक वोट भारत में एक शक्तिशाली सरकार का गठन करेगा. एक ऐसी सरकार जो देश का गौरव उस ऊंचाई पर ले जाएगी, जिसका हिंदुस्तान हमेशा से हकदार रहा है.
  • उन्होंने कहा कि 21 साल पहले आज ही के दिन भारत ने परमाणु परीक्षण किया था. ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था. मैं उन सभी वैज्ञानिकों को नमन करता हूं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि 1998 की सत्ता बताती है कि एक मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति देश सुरक्षा के लिए क्या कुछ कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details