जौनपुर: जिले की मछली शहर लोकसभा और जौनपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. गुरुवार को बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित कर वोट मांगे. वहीं ईटीवी भारत संवाददाता ने स्थानीय लोगों से जिले के विकास और चुनावी मुद्दों को लेकर बातचीत की.
जौनपुर की महिलाओं का भरोसा, पीएम मोदी करेंगे देश का विकास - pm modi
जिले की लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. जहां एक तरफ पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर वोट मांग रहे हैं. तो दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर रही हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने स्थानीय महिलाओं से जिले के विकास को लेकर बातचीत की.
घर तक नहीं पहुंचा विकास फिर भी महिलाओं ने मोदी पर जताया भरोसा
जानिए क्या कहा स्थानीय महिलाओं ने:
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.
- चार किलोमीटर कड़ी धूप में पैदल चलकर नरेंद्र मोदी को सुनने को लोग पहुंचे
- वहीं संवाददाता ने महिलाओं से जिले के विकास पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि देश में आज प्रधानमंत्री ने सड़कों का जाल बिछाया है काफी विकास किया है जिस से वह प्रभावित है.
- वहीं महिलाओं ने कहा सरकार की योजनाओं में गैस सिलेंडर छोड़कर उनको अभी तक कुछ भी नहीं मिला है. वहीं दलित समुदाय की महिलाएं जाति बंधनों को तोड़कर मोदी से प्रभावित है.