उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

बचपन में धोते थे जूठे कप-प्लेट, अब यह चौकीदार कर रहा उसे चमकाने का काम : पीएम मोदी - सोनभद्र रैली

विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी शनिवार को सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस जूठे चाय के कप-प्लेट को धोते थे, उसे अब यह चौकीदार चमकाने का काम कर रहा है. साथ ही कहा कि आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोले जा रहे हैं.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

By

Published : May 11, 2019, 6:07 PM IST

सोनभद्र :विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पीएम मोदी शनिवार को सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं कहा कि अब तक 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को जो पैसा मिलता था, उसे अबकी बार सरकार बनने के बाद हटा दिया जाएगा. उनके खाते में सीधे रुपये भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जूठे चाय के कप-प्लेट को धोते थे, उसे अब यह चौकीदार चमकाने का काम कर रहा है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.
जनसभा को संबोधित कर पीएम मोदी ने कहीं ये बातें
  • पीएम मोदी ने जनसभा में जिले के स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखा.
  • उन्होंने कहा कि सोनभद्र के अनपरा और ओबरा में बिजली पैदा होती है, लेकिन यहां महामिलावटी के राज्य में सोनभद्र हमेशा अंधेरे में रहा.
  • जाति और वोट बैंक के हिसाब से काम होता था. बिजली भी वोट बैंक के आधार पर मिलती थी.
  • किसानों के खाते में बिना किसी भेदभाव के रुपये भेजे जा रहे हैं.
  • 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. फिर एक बार मोदी सरकार आएगी. तब पांच एकड़ वाले नियम को हटा दिया जाएगा. सभी किसानों के खाते में सीधा रुपया जाएगा.
  • किसानों के साथ आदिवासी परिवारों के लिए हमारी सरकार ने काम किया है.
  • आदिवासी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, उसके लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पूरे देश में खुलने जा रहे हैं.
  • पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय बनाने का निर्णय लिया है.
  • वहीं पीएम ने कहा कि इस चायवाले ने बचपन से कप प्लेट धुले हैं. आज यह चौकीदार चाय के कप-प्लेट को चमकाने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details