प्रयागराज: लोकसभा चुनाव के चलते सभी पार्टीयां एक दूसरे पर जमकर निशाना साधने पर लगी हैं. वहीं फूलपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी केसरी देवी पटेल ने भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गंठबंधन पीएम मोदी के सामने पूरी तरफ से फेल है.
बीजेपी प्रत्याशी से बातचीत करते संवाददाता.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी प्रत्याशी केसरी देवी पटेल ने कहा कि जनता का प्यार मुझे लगातार मिल रहा है. हर तरफ से हमारी महिलाएं बहनें अपने आप से चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. इस बार फिर से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और देश का विकास होगा.
वही दूसरी ओर गठबंधन पर निशाना साधते हुए केसरी देवी ने कहा कि अगर मैं बात करूं गंठबंधन की तो वह पीएम मोदी के सामने पूरी तरफ से फेल है. रही बात कांग्रेस की तो इतने सालों तक देश में राज किया, लेकिन विकास के नाम में कुछ नहीं किया. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए केसरी देवी पटेल ने कहा कि जनता सब जागरूक है, उन्हें सब पता है, कौन सी सरकार देश मे कितना विकास किया है.
कांग्रेस पार्टी ने बहुत लंबे समय तक एक तरफा देश में राज किया, लेकिन विकास कार्य कुछ नहीं किया है. राहुल बाबा सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पांच सालों में जनता के हित के लिए कार्य किया है.
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अभी तो सिर्फ पांच साल मिले है. अगर केंद्र में फिर से सरकार बनेगी तो जितने कार्य पांच सालों में हुए है उससे दोगुना विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी करेगी. पूरे जनता का प्यार देखकर यह लग रहा है कि निश्चित रूप से इस बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे और जनता के हित मे कार्य करेंगे.