बरेली के कई बूथों पर ईवीएम खराब, घंटों मतदान रहा बाधित - मतदान बाधित
बरेली जिले के कई मतदान केंद्रो से ईवीएम के खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं. इससे कई जगहों पर मतदान बाधित हुआ है. शिकायत करने पर प्रशासन ने खराब मशीनों को बदलने के आदेश दे दिए हैं.
खराब ईवीएम को रिप्लेस करने के आदेश दिए गए
बरेली : लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. मतदान शुरु होने के साथ ही प्रदेश में कई जगहों से ईवीएम के खराब होने की खबरें आ रही हैं. बरेली में भी कई बूथों की ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हो रहा है. इसकी शिकायत करने पर एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने खराब ईवीएम मशीनें बदलने का आदेश दिया.
- लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो चूका है.
- बरेली में आजाद इंटर कॉलेज में 15 नंबर रूम की ईवीएम मशीन खराब हो गई जिसे घंटो से बदला नहीं गया.
- इससे मतदान बाधित हो रहा है. इसके चलते लोगों में काफी रोष है.
- बरेली के एडीजी अविनाश चंद्र व डीएम वीरेंद्र कुमार और एसएसपी मुनिराज मौके पर पहुंचे.
- ईवीएम मशीन को संभालने के लिए नियुक्त किए गए इंजीनियर उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.
- अभी तक मशीन ठीक नहीं हो पाई है. मतदान केंद्रों पर खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
- मतदाता सुबह से ही भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच गए थे.