उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

आजमगढ़ : अनुप्रिया पटेल का हेलीकॉप्टर न उतरने से जनता नाराज - हेलीकॉप्टर न उतरने से जनता नाराज

भाजपा के प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के पक्ष में अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे थे. हेलीकॉप्टर के लैंड न कर पाने की वजह से बिना चुनावी सभा को संबोधित किए ही वापस लौट गए. वहीं इस वजह से अनुप्रिया पटेल को सुनने आए लोग मायूस दिखे.

जयनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा

By

Published : May 2, 2019, 9:34 PM IST

आजमगढ़ : प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के समर्थन में आजमगढ़ के लाटघाट में चुनावी जनसभा को संबोधित करने अनुप्रिया पटेल आ रही थीं. वहीं हेलीकॉप्टर लैंड न होने की वजह से अनुप्रिया पटेल को सुनने आए लोग मायूस दिखे.

अनुप्रिया पटेल का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने से जनता नाराज.

अपना दल के जिलाध्यक्ष श्याम विजय पटेल ने कहा कि जिस जगह पर हेलीकॉप्टर को उतरना था, उस जगह के बारे में प्रशासन को पहले से अवगत करा दिया गया था. खेत के दोनों किनारों पर पेड़ और बिजली का खंभा है. प्रशासन की लापरवाही के कारण अनुप्रिया पटेल का विमान नहीं उतर पाया.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इसकी आपत्ति पहले ही दर्ज करा दी थी. वहीं इस बारे में भाजपा जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उक्त जमीन को चिह्नित किया था. उन्होंने कहा कि बड़ा हेलीकॉप्टर था. तीन-चार बार उतरने का प्रयास किया, लेकिन नहीं उतर पाया. जिला अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही अनुप्रिया पटेल की जनसभा दोबारा करवाई जाएगी.

बता दें कि मंत्री अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ल भाजपा के प्रत्याशी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे थे. हेलीकॉप्टर के लैंड न कर पाने की वजह से दोनों बिना चुनावी सभा को संबोधित किए ही वापस लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details