उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

वाराणसी: एक साथ हजारों कलाकारों ने बनाई पेंटिंग, मतदान के लिए किया जागरूक - varanasi latest news

जिले में 'नेशन फर्स्ट, वोट मस्ट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत देश के विभिन्न कोने-कोने से आए 1000 कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. इससे पहले यह कार्यक्रम इंडिया गेट पर आयोजित हुआ था.

पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक.

By

Published : May 16, 2019, 12:36 PM IST

वाराणसी:जिले में 'नेशन फर्स्ट, वोट मस्ट' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट तक 600 फीट का कैनवास लगाया गया. इस पर लगभग 1000 कलाकारों ने पेंटिंग की. इसमें मतदाता जागरूकता, स्वच्छता अभियान जैसे विषय पर चित्र बनाए गए. ऐसा कार्यक्रम इससे पहले राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर हुआ था. काशी में पहली बार ऐसा कार्यक्रम हुआ है, जिसमें हजारों कलाकार एक साथ पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.

पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक.
पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक-
  • कार्यक्रम में लोगों ने विभिन्न प्रकार के पेंटिंग बनाएं.
  • कहीं सर्वधर्म का संदेश दिया गया तो कहीं मां भारती का चित्र बनाकर वोट की अपील की गई.
  • लगभग 1000 कलाकारों ने विभिन्न आकृति बनाकर घाट की सुंदरता को और बढ़ा दिया.

डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि 'नेशन फर्स्ट, वोट मस्ट' कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न कोने-कोने से आए 1000 कलाकार अपने कला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.

छात्रा खुशी मोहले ने बताया कि 19 अप्रैल को वाराणसी में वोटिंग है. यहां पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ऐसा कार्यक्रम बनारस में पहली बार हो रहा है. इससे पहले यह कार्यक्रम इंडिया गेट पर आयोजित हुआ था. यहां कला के माध्यम से लोगों को वोटिंग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. एक साथ 1000 कलाकार पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. पेंटिंग के साथ-साथ कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन भी लिखे.
-सुमित सिंह, संस्थापक, काशियाना फाउंडेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details