उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

आगरा में सखी बूथ पर सेल्फी न ले पाने से महिलाओं में छाई मायूसी - आगरा महिला मतदाता

जिला प्रशासन ने आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों ही लोकसभा सीट क्षेत्र में 9 पोलिंग बूथ को सखी बूथ के रूप में तैयार किया है. जहां पर आकर्षक सजावट मूलभूत सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए अन्य सुविधा मुहैया कराई गई.

महिला मतदाता

By

Published : Apr 18, 2019, 3:23 PM IST

आगरा:जिला प्रशासन ने आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों ही लोकसभा सीट क्षेत्र में 9 पोलिंग बूथ को सखी बूथ के रूप में तैयार किया है. जहां पर आकर्षक सजावट मूलभूत सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए अन्य सुविधा मुहैया कराई गई. लेकिन मोबाइल पर बैन के चलते सखी बूथ बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो नहीं ले पा रही हैं.

सखी बूथ के साथ सेल्फी लेती महिलाएं


सखी बूथ के रूप में तैयार किया 9 पोलिंग बूथ-

  • महिलाओं के लिए सखी बूथ के रूप में तैयार किया गया पोलिंग बूथ
  • महिलाओं के लिए मुहैया कराई गई अन्य सुविधाएं
  • आकर्षक सजावट के साथ ही बनाया गया सेल्फी पॉइंट
  • सिक्योरिटी के चलते पोलिंग बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा मोबाइल
  • महिला मतदाता मतदान के बाद नहीं खींच पा रही सेल्फी
  • सेल्फी नहीं ले पाने से महिलाओं में छाई मायूसी
    सखी बूथ के रूप में तैयार किया 9 पोलिंग बूथ

सिक्योरिटी के चलते मोबाइल पर मतदान केंद्र में पाबंदी लगाई गई है. इस वजह से सेल्फी प्वाइंट को अब दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं. जहां आराम से महिलाएं अपना मतदान करने के बाद सेल्फी ले सकती हैं.

नोडल अधिकारी श्वेता सैनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details