आगरा:जिला प्रशासन ने आगरा और फतेहपुर सीकरी दोनों ही लोकसभा सीट क्षेत्र में 9 पोलिंग बूथ को सखी बूथ के रूप में तैयार किया है. जहां पर आकर्षक सजावट मूलभूत सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए अन्य सुविधा मुहैया कराई गई. लेकिन मोबाइल पर बैन के चलते सखी बूथ बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फोटो नहीं ले पा रही हैं.
सखी बूथ के रूप में तैयार किया 9 पोलिंग बूथ-
- महिलाओं के लिए सखी बूथ के रूप में तैयार किया गया पोलिंग बूथ
- महिलाओं के लिए मुहैया कराई गई अन्य सुविधाएं
- आकर्षक सजावट के साथ ही बनाया गया सेल्फी पॉइंट
- सिक्योरिटी के चलते पोलिंग बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा मोबाइल
- महिला मतदाता मतदान के बाद नहीं खींच पा रही सेल्फी
- सेल्फी नहीं ले पाने से महिलाओं में छाई मायूसी