बस्ती :जिले में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है. 9 बजे तक बस्ती सीट पर 11 प्रतिशत वोट पड़ चुका है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो बीएलओ की लापरवाही के चलते मतदान करने से वंचित रह जा रहे हैं.
बस्ती: चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही, पुरुष वोटर को बना दिया महिला - election commission basti
जिले के कटरा मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 137 पर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक मतदाता वोट डालने से इसलिए वंचित रह गए, क्योंकि वोटर लिस्ट में उसकी जगह किसी मुस्लिम महिला की फोटो लगी हुई थी.
बस्ती
बस्ती में मतदान केंद्र पर लापरवाही
- बस्ती के कटरा मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 137 पर लापरवाही का मामला सामने आया है.
- यहां मतदाता गौरव पांडेय अपने वोट से इसलिए वंचित रह गए, क्योंकि वोटर लिस्ट में उनकी जगह किसी मुस्लिम महिला की फोटो लगी हुई थी.
गौरव पांडेयने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि
- ये पूरी तरह से इलेक्शन कमीशन की कमी है.
- मैं अब मतदान नहीं करूंगा, क्योंकि कोई भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है.
- ऐसी लापरवाही की वजह से हम जैसे पता नहीं कितने लोग वोट नहीं दे पाते है.
- ऐसे में लोकतंत्र के इस महापर्व का कोई मतलब नहीं है.