उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

मायावती ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- जो गाली खाने का काम करेगा उसे गाली ही मिलेगी - पीएम मोदी

गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करने बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गाली खाने का काम करेगा उसे गाली ही मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा एक ही है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं मायावती.

By

Published : May 13, 2019, 7:53 PM IST

गोरखपुर: गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करने बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान मायावती ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्हें विरोधी दलों के लोग गाली देते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि जो गाली देने का काम करेगा, उसे तो गाली ही मिलेगी. अच्छे दिन का नारा देकर अच्छे दिन नरेंद्र मोदी लोगों को नहीं दे पाए तो उन्हें अच्छे शब्दों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.

चुनावी जनसभा को संबोधित करतीं मायावती.
जनसभा को संबोधित कर मायावती ने कहीं ये बातें-
  • नरेंद्र मोदी 2014 में अच्छे दिन आएंगे का जो ख्वाब लोगों को दिखाएं थे, जो बड़े-बड़े वादे किए थे, उसकी चर्चा 2019 के चुनाव में वह क्यों नहीं करते?
  • अब वह इन बातों को पीछे छोड़ जाति की राजनीति पर उतर आए हैं.
  • नरेंद्र मोदी खुद को अति पिछड़ा वर्ग का कहते हैं, जबकि असलियत में अति पिछड़े वर्ग के नेता अखिलेश यादव हैं.
  • मायावती ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने खुद को अति पिछड़ा साबित करने के लिए अपनी गुजरात की सरकार में रहते हुए रिकॉर्ड में हेराफेरी किया.
  • मायावती ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की.
  • देश के स्वनामी चौकीदार और उनकी पूरी चौकीदार टीम को सत्ता से बेदखल करना है.
  • ऐसा वोट डालिए कि 23 मई की गणना के दौरान यह पूरी तरह से सत्ता से बाहर हो जाएं.
  • इस जीत के साथ भाजपाइयों के बुरे दिन भी आने शुरू हो जाएंगे.
  • इसके साथ ही सीएम योगी की मठ में जाने की तैयारी हो जाएगी.
  • मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा भाजपा-कांग्रेस दोनों की विचारधारा एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details