उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

राजभर से आग्रह, अलग होने के बजाए साथ मिलकर लड़ें चुनाव  : महेंद्रनाथ पांडेय

योगी के बागी मंत्री ओपी राजभर ने 39 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हमने अपना गठबंधन धर्म निभाया है.

ओपी राजभर के प्रत्याशी घोषित करने को लेकर मीडिया से बात करते यूपी बीजेपी अध्यक्ष.

By

Published : Apr 16, 2019, 3:19 PM IST

लखनऊ : योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने की घोषणा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय का कहना है कि हमने गठबंधन का पूरा धर्म निभाया. राजभर के लिए घोषी लोकसभा सीट छोड़ी है. अभी भी मेरी उनसे आग्रह है कि वे गठबंधन से अलग होने के बजाए साथ मिलकर चुनाव लड़ें.

ओपी राजभर के प्रत्याशी घोषित करने को लेकर मीडिया से बात करते यूपी बीजेपी अध्यक्ष.


ओपी राजभर के लिए क्या-क्या कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने

  • यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि राज्य में वह हमारे सहयोगी दल हैं. हमने गठबंधन का उनके साथ पूरा धर्म निभाया है.
  • राजभर स्वयं कैबिनेट मंत्री हैं. दो महत्वपूर्ण बोर्ड का चेयरमैन पद उन्हें दिया गया है. आयोग और वार्डों में पांच सदस्य सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बनाए गए हैं.
  • महेंद्र नाथ पांडेय का कहना है कि बीजेपी ने उनके लिए घोसी लोकसभा सीट प्रपोज किया था. अभी भी हमने उनके लिए सीट छोड़ रखी है. उस पर भाजपा ने किसी प्रत्याशी को घोषित नहीं किया है.

अध्यक्ष से जब यह कहा गया कि राजभर का कहना है कि बीजेपी ने तो सीट तो दी, लेकिन अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है और राजभर अपनी पार्टी को खत्म नहीं करना चाहते. इसलिए वह बीजेपी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ सकते. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से उनकी क्या बात हुई है. यह वह स्वयं जानते हैं. बीजेपी चाहती है कि घोषी सीट गठबंधन जीते इसलिए उनसे बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की अपील की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details