आजमगढ़ : लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आजमगढ़ के लालगंज से भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के नामांकन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने आजमगढ़ पहुंचते ही अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' सुपरस्टार को उतार कर युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 8 यादव को टिकट दिया है, जिसमें पांच लोग तो अखिलेश के परिवार के ही हैं और 2 रिश्तेदार भी हैं.
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि भाजपा के लोग जनता को सही दिखा रहे हैं, जबकि समाजवादी के लोग जनता को बरगला रहे हैं. अखिलेश यादव पर परिवारवादी राजनीति करने का आरोप भी लगाया.