संतकबीरनगर: जिले में वोटरों की नब्ज टटोलने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने वोटरों से वोट की अपील की. उन्होंने बात करते हुए कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो, लेकिन आप नरेंद्र मोदी को जिताएं. हर बूथ से पीएम मोदी ही चुनाव लड़ रहे हैं.
मीडिया से बात करते लक्ष्मीकांत बाजपेई. - पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में प्रचार करने शुक्रवार तो जनपद पहुंचे.
- सदर विधायक जय चौबे के आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस और सपा बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला.
लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि:
- भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद भारी मतों से संतकबीरनगर जिले से विजयी होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे.
- कांग्रेश और सपा-बसपा की सरकार देश और प्रदेश में सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है.
- हर बूथ पर पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. वोटर यह सोचकर वोट दे. प्रत्याशी कोई भी हो पीएम मोदी को ही जिताने की उन्होंने अपील की.
- भारतीय जनता पार्टी देश के साथ-साथ गरीबों नौजवानों के विकास की बात करती है .