उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सपा-बसपा एक दो सीट जीतकर कांग्रेस की बैसाखी बनने का करेंगे काम: केशव प्रसाद मौर्य - up news

उपमुख्यमंत्री केसव प्रसाद मौर्य ने जनसंकल्प सभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती हैं, जबकि सपा-बसपा वाले 272 सीटों पर चुनाव लड़ भी नहीं रहे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Apr 30, 2019, 3:30 AM IST

जौनपुर: जिले में विजय जन संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा मिलकर एक-दो सीट जीत भी जाएं तो यह कांग्रेस की बैसाखी बनने का काम करेंगे.

जन संकल्प सभा को संबोधित करते केशव प्रसाद मौर्य.


जनसंकल्प कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर साधा निशाना-

  • विजय जन संकल्प सभा कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की शिरकत.
  • बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित.
  • सदर लोकसभा सीट से कृष्ण प्रताप सिंह हैं बीजेपी प्रत्याशी.
  • जनता से कृष्ण प्रताप सिंह के लिए मांगे वोट.
  • खानपुर में किया गया था विजय जन संकल्प सभा का आयोजन.
  • सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना.
  • कहा-सपा-बसपा एक-दो सीट जीत जाएं तो कांग्रेस की बैसाखी बनने का करेंगे काम.

प्रधानमंत्री बनने के लिए 272 सीटों की जरूरत होती हैं. सपा बसपा वाले 272 सीटों पर चुनाव लड़ भी नहीं रहे हैं तो प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे. सपा बसपा को एक दो सीट जीत भी जाए तो यह कांग्रेस की बैसाखी बनने का काम करेंगे. सपा-बसपा और कांग्रेस की तीकड़ी को उखाड़ फेंकने का काम करना चाहिए. पहले जो पाकिस्तान और चीन चाहता था वही होता था. लेकिन जब से मोदी आए हैं, ऐसा नहीं होता है. चाइना, पाकिस्तान नजर नहीं आवे जब मोदी नाम सुनावे.

केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details