उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

पीएम मोदी को गाली देने वालों को 23 मई को जनता देगी जवाब : केशव प्रसाद मौर्य - प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर की टिप्पणी

इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होना है. जिसके लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया. वहीं जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

मीडिया से बात करते उपमुख्यमंत्री.

By

Published : May 11, 2019, 2:58 PM IST

प्रयागराज : छठे चरण में होने वाले इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट का चुनावी शोर थमने के साथ ही सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम को गाली देने वालो को 23 कई को जनता जवाब जरूर देगी. केशव मौर्य ने सपा-बसपा पर निशान साधते हुए कहा कि गठबंधन चुनाव के इस लड़ाई से बाहर हो गया है. प्रयागराज के दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के जीत सुनिश्चित है.

मीडिया से बात करते उपमुख्यमंत्री.

प्रियंका गांधी के पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

  • चुनाव में हार के डर से प्रियंका गांधी वाड्रा पूरी तरह से बौखला गई है. उनके भाई अमेठी से भी चुनाव हार रहे हैं.
  • इसके साथ ही 23 मई को सपा-बसपा गठबंधन का भी आखिरी दिन होगा.
  • प्रधानमंत्री बनने के लिए 275 सीटों का बहुमत चाहिए. जो 80 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हो वह क्या प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.
  • मुझे तो यही लगता है कि एक जीरो सपा के पास होगा और दूसरा जीरो बसपा के पास होगा, अब दो जीरो मिलकर देश का पीएम बनाएंगे.
  • लगातार यह देखा जा रहा है कि पीएम मोदी को चाहे कांग्रेस पार्टी हो यह सपा-बसपा हो या फिर तृणमूल कांग्रेस हो इस सभी पार्टियों के नेताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ अशब्द और गाली देने का काम किया है.
  • प्रधानमंत्री इन सभी नेताओं को 23 मई के बाद ऐसी जगह भेजा जाएगा, जहां से यह राजनीति से सन्यास लेने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details