उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

पीएम मोदी ने देश को दी बेरोजगारी की बीमारी: ज्योतिरादित्य सिंधिया - आगरा कांग्रेस रोड शो

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगरा प्रत्याशी के लिए रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमले वाली सरकार की विदाई जनता ने बोरिया बिस्तर बांध कर तय कर दी है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Apr 12, 2019, 11:07 PM IST

आगरा:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित के लिए रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस जनता का विश्वास जीतकर राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत करते ज्योतिरादित्य सिंधिया


रोड शो के दौरान जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि असलियत जनता जान चुकी है. चौकीदार के समय में उसकी नाक के नीचे से चाहे मेहुल भाई और नीरव भाई देश की बैंकों से पैसा लेकर विदेश भाग गए. अब समय आ गया है कि, सवाल जनता करेगी और जबाव मोदी जी को देना होगा.


कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रही है इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करके दिखाती है. पहले भी हमने करके दिखाया है. फिर चाहे मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार देना हो. सूचना अधिकार हो और इस बार भी हम करके दिखाएंगे. हमारी सोच देश को बनाने की है भाजपा की सोच देश को तोड़ने की है. मोदी जी ने वह किया है जो अब तक इस देश में 70 साल में भी नहीं हुआ है. महंगाई की नई ऊंचाई पहुंचा दी. भ्रष्टाचार की नई ऊंचाई पहुंचा दिया. आंतरिक सुरक्षा पूरी तरह से विफल कर दी. बेरोजगारी की पूरे देश में बीमारी फैला दी.


साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहां गई दो करोड़ की घोषणा, जिसने कहा था कि हम हर साल रोजगार देंगे. आज हमारे देश का नौजवान पकड़े और पान की दुकान खोलने पर निर्भर हो चुका है. देश में अब जुमले वाली सरकार की विदाई जनता ने बोरिया बिस्तर बांध कर तय कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details