उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

आगरा: बीच में रोड शो छोड़कर चले गए कांग्रेस के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया - आगरा खबर

आगरा कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित के लिए रोड शो करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीच में ही रोड शो छोड़कर चले गए.

कांग्रेस का रोड शो

By

Published : Apr 12, 2019, 11:02 PM IST

आगरा: आगरा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए रोड शो करने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. मगर बीच में ही रोड शो छोड़कर चले गए. रोड शो में भीड़ कम देख ज्योतिरादित्य सिंधिया का मूड ऑफ हो गया. उन्होंने अपने अन्य जिलों में तय कार्यक्रम में जाना ही बेहतर समझा. इसलिए बीच रास्ते में फव्वारा बाजार में रोड शो की गाड़ी रुकवाई और उससे उतार कर अपनी कार में सवार होकर हाथरस के लिए रवाना हो गए.

कांग्रेस का रोड शो


आगरा लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित के लिए रोड शो करने शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगरा आए. यह रोड शो शहीद स्मारक से शुरु होकर घटिया आजम खां, फुलट्टी बाजार, फव्वारा बाजार, नाई की मंडी, हींग की मंडी, मंटोला होकर बिजली घर जाकर समाप्त होना था. मगर रोड शो में भीड़ बहुत कम थी इससे कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों को आड़े हाथ लिया. इतना ही नहीं उन्होंने कई बार नाराजगी भी जाहिर की. आखिरकार फव्वारा बाजार में रोड शो पहुंचने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फैसला किया कि वह आगे रोड शो में नहीं शामिल होंगे और अचानक चले गए. जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि बीच में क्यों रोड शो छोड़ रहे तो उन्होंने इसका कोई जबाव नहीं दिया.


आगरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का बहुत ही बिजी शेड्यूल था. इसके चलते ही वह बीच रोड शो में यहां से हाथरस के लिए रवाना हो गए. वहीं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन का कहना है कि व्यस्तता के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीच रोड शो में यहां से चले गए. उनको पता है कि मंटोला का क्षेत्र तो कांग्रेसियों का क्षेत्र है. उनका संदेश जनता के बीच पहुंच गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details