बलरामपुर :लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाना भी शुरू भी कर दिया है. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद से अलग हुई कट्टर हिंदुत्व की बात करने वाले डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने अपनी पार्टी बनाई है. हिंदुस्तान निर्माण दल नाम की पार्टी देश भर के 543 लोकसभा सीटों में से 200 उम्मीदवारों को उतारेगी.
भाजपा पर जमकर बरसे हिंदुस्तान निर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव-
- हिंदुस्तान निर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव जंग बहादुर पटेल ने बलरामपुर नगर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
- श्रावस्ती लोकसभा सीट से पेशे से वकील और समाजसेवी राम कुमार पांडेय को टिकट देने की घोषणा करने पहुंचे जंग बहादुर पटेल.
- इस दौरान भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए, कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों को एक दूसरे का चट्टा-बट्टा बताया.
- भाजपा पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण न करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में फुल मेजोरिटी की सरकार होने के बावजूद राम मंदिर मुद्दे को हल नहीं कर सकी है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने रास्ते से भटक गए हैं.