उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

इन मुद्दों पर चुनावी मैदान में होगी प्रवीण तोगड़िया की पार्टी

श्रावस्ती लोकसभा सीट से पेशे से वकील और समाजसेवी राम कुमार पांडेय को टिकट देने की घोषणा करने पहुंचे जंग बहादुर पटेल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर अपने चुनावी मुद्दों को भी गिनाया.

बलरामपुर पहुंचे हिंदुस्तान निर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव.

By

Published : Apr 14, 2019, 4:42 AM IST

बलरामपुर :लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाना भी शुरू भी कर दिया है. इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद से अलग हुई कट्टर हिंदुत्व की बात करने वाले डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने अपनी पार्टी बनाई है. हिंदुस्तान निर्माण दल नाम की पार्टी देश भर के 543 लोकसभा सीटों में से 200 उम्मीदवारों को उतारेगी.

बलरामपुर पहुंचे हिंदुस्तान निर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव.

भाजपा पर जमकर बरसे हिंदुस्तान निर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव-

  • हिंदुस्तान निर्माण दल के राष्ट्रीय महासचिव जंग बहादुर पटेल ने बलरामपुर नगर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
  • श्रावस्ती लोकसभा सीट से पेशे से वकील और समाजसेवी राम कुमार पांडेय को टिकट देने की घोषणा करने पहुंचे जंग बहादुर पटेल.
  • इस दौरान भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए, कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों को एक दूसरे का चट्टा-बट्टा बताया.
  • भाजपा पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण न करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में फुल मेजोरिटी की सरकार होने के बावजूद राम मंदिर मुद्दे को हल नहीं कर सकी है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने रास्ते से भटक गए हैं.
    समाजसेवी राम कुमार पांडेय को टिकट देने की हुई घोषणा.

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद से निष्कासित प्रवीण तोगड़िया ने अपनी नई पार्टी का निर्माण 2 माह पहले ही किया है. यह पार्टी लोकसभा चुनाव में 200 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. खाटी हिंदूवादी विचारधारा के डॉ. तोगड़िया ने अपनी पार्टी का निर्माण मोदी सरकार से नाराजगी जगजाहिर होने के बाद किया था.

हिंदुस्तान निर्माण दल इन मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव-

  • हिंदुस्तान निर्माण दल सबसे पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का वादा करती है.
  • इसके साथ ही किसानों, बेरोजगारों, मज़दूरों, महिलाओं व अन्य लोगों के हितों की रक्षा के लिए वह काम करेंगे.
  • सेना को विशेष प्रोत्साहन देते हुए राष्ट्रवाद सर्वप्रथम का नारा दिया जाएगा.

कश्मीर घाटी में अगर कोई पत्थरबाज सेना के जवानों पर पथराव करता पाया गया तो हमारी सरकार सेना को उनके ऊपर बमबारी करने का आदेश देगी. अगर हम सत्ता में आते हैं, तो हम पुरानी पेंशन की बहाली के साथ-साथ नए तरीके के रोजगारों के सृजन का भी काम करेंगे.
-जंग बहादुर पटेल, राष्ट्रीय महासचिव, हिंदुस्तान निर्माण दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details