यूपी बीजेपी के चाणक्य सुनील बंसल ने माना गठबंधन थी बड़ी चुनौती - उत्तर प्रदेश समाचार
गठबंधन जैसी विपरीत चुनौतियों के बावजूद भी भाजपा ने देश में प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ता योगी, मोदी के साथ-साथ यूपी बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल को भी दी है.
ईटीवी भारत ने प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल से की बातचीत.
लखनऊ:गठबंधन जैसी विपरीत चुनौतियों के बावजूद भी भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. इस जीत का श्रेय मोदी और योगी को दिया जा रहा हो, लेकिन इसके पीछे एक और नाम भी है. जमीनी तौर पर मोदी की नीतियों को पहुंचाकर पार्टी को जीत दिलाने में यूपी बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल का भी हाथ है. एक लक्ष्य तय करने के बाद सुनील बंसल बिना किसी देरी के अगले चुनाव की तैयारियों में जुट जाते हैं.
- इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने इस जीत का नायक नरेंद्र मोदी को बताया.
- हमारी केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार, दोनों ने जनता की समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया है.
- जनता के सामने एक तरफ सुशासन देने वाली भाजपा थी. दूसरी तरफ सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस, लेकिन जनता ने बीजेपी को चुना.
- उत्तर प्रदेश की जनता ने जाति के बंधन को तोड़ते हुए एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए मतदान किया.
- बीजेपी को कितनी सीटों की अपेक्षा के सवाल पर सुनील बंसल ने कहा कि बीजेपी को अपेक्षा तो इससे अधिक थी. हम इससे ज्यादा सीटें चाहते थे, लेकिन जो आई है वह सुखद परिणाम है.
- चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती के बारे में पूछे जाने पर सुनील बंसल ने माना कि गठबंधन सबसे बड़ी चुनौती थी. गठबंधन की जातिवादी राजनीति को तोड़ना बड़ी चुनौती थी. वहीं जनता ने विकासवादी राजनीति को चुना.
- जब उनसे यह सवाल किया गया कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां कब से शुरू होंगी तो उन्होंने कहा कि जल्द ही शुरू करेंगे.