उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

सीएम योगी 74 प्लस की चिंता छोड़ गोरखपुर सीट जीतकर दिखाएं : धर्मेन्द्र यादव - सीएम योगी को सपा से चुनौती

जिले में 19 मई को मतदान होना है. इसी के तहत सपा नेता धर्मेन्द्र यादव चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि योगी 74 प्लस की चिंता छोड़ दें, पहले गोरखपुर की सीट जीतकर दिखाएं. साथ ही कहा कि पीएम मोदी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

सपा नेता धर्मेन्द्र यादव.

By

Published : May 17, 2019, 11:11 AM IST

कुशीनगर: जिले में 19 मई को मतदान होना है. चुनाव प्रचार में महागठबंधन नेता और तीन बार से लगातार सपा की टिकट पर सांसद रहे धर्मेन्द्र यादव चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ईटीवी भारत से खास- बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी 74 प्लस की चिंता छोड़ दें, पहले गोरखपुर की सीट जीतकर दिखाएं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा नेता धर्मेन्द्र यादव.
ईटीवी भारत ने धर्मेन्द्र यादव से की खास बातचीत-
  • धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बीते छह चरणों में जनता ने महागठबंधन को समर्थन दिया है. सातवें चरण में भी महागठबंधन जीत की ओर बढ़ेगा.
  • यूपी में भाजपा का सफाया करने के साथ ही दिल्ली में भी हम लोग गरीबों, किसानों और नौजवानों के लिए काम करने वाली सरकार बनाने जा रहे हैं.
  • हम नौजवानों से पकौड़ा नहीं बिकवाएंगे, उन्हें बेहतर रोजगार उपलब्ध कराएंगे.
  • सीएम योगी के 74 प्लस सीट जितने के दावे पर उन्होंने कहा कि योगी इस 74 प्लस को 23 तक याद रखें.
  • धर्मेन्द्र यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि सीएम योगी गोरखपुर की सीट जीत कर दिखाएं, तब मैं उन्हें नेता मानूंगा.
  • आरोप-प्रत्यारोप से जुड़े सवाल पर कहा कि हमारे नेताओं ने कभी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. भाजपा और खासकर पीएम मोदी ने पद की गरिमा गिराते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.
  • धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने हमलोगों को सांप-छछूंदर कहा, मिलावटी कहा, तीन दल को वह मिलावटी कह रहे हैं. उनके एनडीए में जुड़े 46 दल को हम क्या कहेंगे?
  • गठबंधन प्रदेश में कितनी सीट जीतेगी के जवाब में सपा नेता ने कहा कि उम्मीद है कि हम कम से कम 70 सीट तो अवश्य जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details