फतेहपुर :मशहूर शायर और मुरादाबाद सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने गुरुवार को फतेहपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद 46 जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन वो उनके शहादत पर वोट मांग रहें हैं.
जवानों की शहादत पर पीएम मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए था : इमरान प्रतापगढ़ी
फतेहपुर संसदीय सीट के बंदकी में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान के समर्थन में इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन जवानों की शहादत पर इस्तीफा देना चाहिए था, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री आज उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं.
इमरान प्रतापगढ़ी
जनसभा में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहीं ये बातें
- फतेहपुर संसदीय सीट के बंदकी में कांग्रेस प्रत्याशी राकेश सचान के समर्थन में इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा को संबोधित किया.
- इमरान ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में जितने भी चोर थे, वो आज चौकीदार बन गए हैं.
- इमरान ने कहा कि युवा बेरोजगार घूम रहे हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा हमले में शहीद जवानों की शहादत पर वोट मांग रहे हैं.
- जिन जवानों की शहादत पर इस्तीफा देना चाहिए था, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री आज उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं.
- इमरान को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा रही.
- इमरान ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आएगी युवाओं की बात करेगी. गरीबों की बात करेगी. बीजेपी की तरह झूठ पर झूठ बोल जुमलेबाजी नहीं करेगी.