मथुरा :एक तरफ मोदी और योगी सरकार यमुना नदी के शुद्धिकरण के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं उन्हीं की पार्टी की प्रत्याशी हेमा मालिनी मानती हैं कि बड़ी-बड़ी बातें की गई, लेकिन यह काम इतनी आसानी से होने वाला नहीं है. अबकी बार सरकार बनेगी तो यमुना शुद्धिकरण पर कार्य किया जाएगा.
यमुना शुद्धिकरण को लेकर हेमा मालिनी ने दिया बड़ा बयान. दरअसल हेमा मालिनी वृंदावन के साधु संतों के बीच उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं. संतों की इस बैठक में एक बार फिर संतों द्वारा हेमा को यमुना शुद्धीकरण का वादा याद दिलाया गया. वहीं वृंदावन में बढ़ रहे बंदरों के आतंक पर भी हेमा मालिनी को स्मरण कराया.
इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि यमुना शुद्धीकरण अभी शुरू होगा. पहले जो बातें की गईं थी वह इतनी आसानी से पूरी होने वाली नहींं. कई वर्षों से लोग यमुना नदी में गंदगी कचरा डाल रहे हैं. वह इतनी आसानी से इतनी जल्दी साफ नहीं हो सकती. पहले की बातें कह दी गई थी, लेकिन वह संभव नहीं है. इतनी आसानी से यमुना को साफ नहीं किया जा सकता, उसमें काफी लंबा समय लगेगा.
हेमा मालिनी, भाजपा प्रत्याशी मथुरा लोकसभा. हेमा ने कहा कि अगर मैं अबकी बार चुन कर आती हूं, हमारी सरकार आती है तो इस बार मैं यमुना शुद्धीकरण करवाऊंगी. दरअसल वृंदावन में बंसीवट क्षेत्र स्थित सुदामा कुटी में विशाल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी, धर्माचार्य, रास आचार्य एवं साधु संतों ने सहभागिता की.