उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद घोसी लोकसभा में बहेगी विकास की आंधी: हरिनारायण राजभर - नामांकन

घोसी लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है. शुक्रवार को हरिनारायण राजभर ने बिना किसी रोड शो के नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद घोसी लोकसभा में विकास की आंधी बहेगी.

सांसद हरिनारायण राजभर

By

Published : Apr 27, 2019, 4:42 AM IST

मऊ:घोसी लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है. सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए इस सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद हरिनारायण राजभर को फिर से मैदान में उतारा है. शुक्रवार को हरिनारायण राजभर ने बिना किसी रोड शो के नामांकन दाखिल किया. शुभ मुहूर्त के कारण सांसद ने बाकायदा पूजा-पाठ के बाद शुक्रवार को नामांकन किया.

हरिनारायण राजभर ने किया नामांकन.

घोसी सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है. उन्होंने पांच वर्षों में बहुत काम किया है. आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद घोसी लोकसभा में विकास की आंधी बहेगी. जिले में जो भी विकास कार्य छूटे हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. सपा-बसपा के गठबंधन से होने वाले नुकसान के सवाल पर कहा कि यह गठबंधन हवा में उड़ जाएगा क्योंकि यह दलों का गठबंधन है, जनता का नहीं.


बता दें कि, 2014 के लोकसभा चुनाव में हरिनारायण राजभर को कुल 3,79,797 वोट मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर रहे बसपा से उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दारा सिंह चौहान को 2,33,782 वोट मिले थे. हालांकि, 2017 विधानसभा चुनाव से पहले दारा सिंह चौहान ने भी भाजपा का दामन थामा और मधुबन विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए. तीसरे स्थान पर रहे कौमी एकता दल के प्रत्याशी विधायक मुख्तार अंसारी को 1,66,443 वोट मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details