बाराबंकी :जिले के सिद्धौर और रामनगर में हार्दिक पटेल कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा करने आए थे. कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा करने आये हार्दिक पटेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
32 वर्षों से भाजपा जनता को मूर्ख बना रही है : हार्दिक पटेल - congress
कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल ने बाराबंकी लोकसभा सीट से प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में सिद्धौर और रामनगर में जनसभाएं की. उन्होंने सभा में किसानों, नौजवानों और युवाओं से आह्वान किया कि वह देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार लाएं.
हार्दिक पटेल कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे
हार्दिक पटेल ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया:-
- हार्दिक पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 32 वर्षों से भगवान राम के नाम को लेकर जनता को मूर्ख बना रही है.
- यह कोई साधारण चुनाव नही है, लिहाजा सोच समझकर वोट करना है.
- यह चुनाव भाजपा के खिलाफ किसान और नौजवान लड़ रहा है.
- यह चुनाव भाजपा के खिलाफ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का संविधान लड़ रहा है.
- हार्दिक पटेल ने तनुज पुनिया के समर्थन में सिद्धौर और रामनगर में की जनसभाएं.
- हार्दिक ने सवाल किया कि आखिर बीजेपी की सरकार ने पिछले पांच सालों में आखिर क्या किया.
- भारतीय जनता पार्टी का एक ही एजेंडा है कि हिंदुस्तान को गुमराह कीजिए.
- हार्दिक पटेल ने अपना एक वाकया सुनाते हुए कहा कि जब मैं छोटा था. मेरे पापा भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ईंटे ले जाया करते थे, लेकिन अब जब मैं उनसे पूछता हूं तो वो कहते हैं कि जब ऊपर वाला चाहेगा, तब राम मंदिर बन जायेगा.
- हार्दिक ने कहा कि ये चुनाव कोई साधारण चुनाव नही है.
- आपका एक-एक वोट सिर्फ तनुज पुनिया को नहीं बल्कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित नेहरू महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के पार्टी कांग्रेस को मिलने वाला है.