उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

कांग्रेस पर योगी के मंत्री का कटाक्ष, कहा- 44 सीटें भी नहीं बचेंगी इस बार

भारतीय जनता पार्टी के विधायक व योगी के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की कोऑर्डिनेटर प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

गिरीश चंद्र यादव ,नगर विकास राज्य मंत्री

By

Published : Apr 5, 2019, 1:45 PM IST

जौनपुर: लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है. जिसके तहत राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं और एक-दूसरे को कम बताने से भी नहीं चूक रहे हैं. योगी के नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव का कहना है की कांग्रेस 44 सीटें भी नहीं बचा पाएगी जिसके लिए वह मेहनत कर रही है.

कांग्रेस पर योगी के मंत्री का कटाक्ष

कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की कोऑर्डिनेटर प्रियंका गांधी द्वारा किए जा रहे हैं. चुनाव प्रचार एवं पार्टी को मजबूत के विषय पर बोलते हुए नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा की वह कांग्रेस की नैया पार कराने की कोशिश कर रही हैं. देश की 125 करोड़ की जनसंख्या बीजेपी और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है. विकास मंत्री ने आगे कहा कि देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी जी ने किसान, आम इंसान एवं कमजोर का कल्याण करने का काम किया है. उसी पर हम भाजपा की सरकार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य कर रहे हैं.

गिरीश चंद्र यादव ,नगर विकास राज्य मंत्री
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ,कांग्रेस व गठबंधन ने ज्यादा प्रत्याशियों का चुनाव के लिए पत्ता खोल दिया है. अभी बहुत जगह चुनाव के लिए प्रत्याशियों के लिए नाम घोषित करना बाकी है जबकि तीन चरणों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. जौनपुर सदर लोकसभा सीट से अभी तक किसी पार्टी ने अपना प्रत्याशी का नाम घोषित करने का काम नहीं किया है.
मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में वो टटोल रहे की उनकी जो 44 की संख्या है. वह किसी तरह से वह बच गई लेकिन अब ये संख्या नहीं बचने वाली नहीं है. यह संख्या भी कम होगा. मायावती द्वारा राम की प्रतिमा और अपने प्रतिमा की तुलना करने के बारे में कहा कि जब वह अपने आप को भगवान से तुलना कर रही है तो आप उनके बारे में समझ सकते हैं. देश को चलाने और देवी-देवताओं के प्रति कितना उनके अंदर आस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details