आजमगढ़ :छठे चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. वे अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय बनवीर पट्टी में बने आर्दश मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर पुलिस के माध्यम से लोगों को धमकाया जा रहा है, साथ ही वोट नहीं देन दिया जा रहा है. उन्होंने भाजपा का बिना नाम लिए कहा कि उनके पास कोई वोट नहीं है, इसलिए वे सत्ता का सहारा ले रहे हैं.
आजमगढ़ में मतदान के दौरान पूर्व मंत्री पर हमला
- सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया मतदान, लगाये गंभीर आरोप.
- दुर्गा प्रसाद यादव पर हमले की घटना जहानागंज थानान्तर्गत किशनपुर की है.
- पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह वोटिंग के दौरान भ्रमण कर रहे थे.
- अराजक तत्वों ने नारेबाजी और हूटिंग की. उसके बाद उनकी गाड़ी पर पथराव हो गया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए.
- गनीमत रही कि दुर्गा प्रसाद यादव बाल-बाल बच गए.
- सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूर्व मंत्री को बचाकर निकाला.
- उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने विपक्षियों के ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आजमगढ़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की.
- पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का कहना है कि इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराऊंगा.