उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

आजमगढ़ में मतदान के दौरान पूर्व मंत्री पर हमला - former minister attacked during azamgarh polling

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में विधायक की गाड़ी पर पथराव करने का मामला सामने आया है. कुछ लोग विधायक का मतदान केंद्र पर विरोध जता रहे थे. रविवार को मतदान के दौरान विधायक के वाहन पर दो बार पत्थरबाजी हुई.

दुर्गा प्रसाद यादव, सदर विधायक व पूर्व मंत्री

By

Published : May 12, 2019, 10:39 PM IST

आजमगढ़ :छठे चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया. वे अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय बनवीर पट्टी में बने आर्दश मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद ने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर पुलिस के माध्यम से लोगों को धमकाया जा रहा है, साथ ही वोट नहीं देन दिया जा रहा है. उन्होंने भाजपा का बिना नाम लिए कहा कि उनके पास कोई वोट नहीं है, इसलिए वे सत्ता का सहारा ले रहे हैं.

आजमगढ़ में विधायक की गाड़ी पर पथराव करने का मामला.

आजमगढ़ में मतदान के दौरान पूर्व मंत्री पर हमला

  • सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया मतदान, लगाये गंभीर आरोप.
  • दुर्गा प्रसाद यादव पर हमले की घटना जहानागंज थानान्तर्गत किशनपुर की है.
  • पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव पर हमला उस वक्त हुआ, जब वह वोटिंग के दौरान भ्रमण कर रहे थे.
  • अराजक तत्वों ने नारेबाजी और हूटिंग की. उसके बाद उनकी गाड़ी पर पथराव हो गया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए.
  • गनीमत रही कि दुर्गा प्रसाद यादव बाल-बाल बच गए.
  • सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूर्व मंत्री को बचाकर निकाला.
  • उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने विपक्षियों के ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आजमगढ़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की.
  • पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का कहना है कि इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराऊंगा.

जहानागंज थाना क्षेत्र के किशनपुर मतदान केंद्र पर जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राजभर वर्जन लोगों को वोट देने से रोका जा रहा था, जिसे मना करने का प्रयास किया गया, तो वहां लोगों ने नारेबाजी करने के साथ अपशब्दों का भी प्रयोग किया. नारेबाजी कर रहे लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर जानलेवा हमले का प्रयास किया और जिससे गाड़ी का शीशा भी टूट गया. इसकी शिकायत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कर दी गई है. साथ ही इसकी रिपोर्ट पुलिस में भी दर्ज कराऊंगा.

-दुर्गा प्रसाद यादव, सदर विधायक व पूर्व मंत्री

बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद की सदर लोकसभा सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details