मथुरा : आज मथुरा में मतदान करने के लिए क्या नेता, क्या बुजुर्ग और क्या युवा सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए लंबी कतारें देखने को मिलीं. कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कृष्णनगर क्षेत्र के सरला देवी इंटर कॉलेज में किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ईवीएम हैकिंग करा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने डाला वोट, साधा बीजेपी पर निशाना - प्रदीप माथुर
आज मथुरा में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईवीएम हैकिंग करा सकती है.
कांग्रेस विधानमंडल पूर्व नेता प्रदीप माथुर आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने सीएम योगी के ऊपर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन मुख्यमंत्री कभी दलित के घर खाना खाते हैं तो कभी रामलला के दर्शन करते हैं. वोटों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
कांग्रेस पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि बीजेपी ईवीएम हैकिंग करा सकती है. मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी के जो बड़े-बड़े दावे थे वो आज तक पूरे नहीं हुए, केवल खोखले दावे की बीजेपी सरकार बनी रही.