गोंडा : जनपद की लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- गोंडा लोकसभा के 2882 बूथों पर 1774 मुख्य आरक्षी, 7435 आरक्षी, 12370 होमगार्ड, अर्ध सैनिक बलों की 42 कंपनियां लगी हुईं हैं.
- इस बार इस लोकसभा सीट से 17 लाख 54 हजार 478 मतदाता पार्टी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.
- 9 लाख 54 हजार 654 पुरुष तो वहीं 7 लाख 99 हजार 750 महिला मतदाता मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे.
- गोंडा सीट पर इस बार 15 प्रत्याशी अपना दावेदारी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
- भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह, सपा बसपा गठबंधन से पंडित सिंह तो वहीं कांग्रेस अपना दल गठबंधन से कृष्णा पटेल में टक्कर होनी है.