अमेठी: पांचवें चरण का चुनाव खत्म, 53.20 प्रतिशत पड़े वोट
अमेठी में पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जिले में कुल 53.20 प्रतिशत वोट पड़े. पांचों विधानसभा को मिलाकर अमेठी लोकसभा सीट पर कुल 17,41,031 मतदाता हैं.
पांचवें चरण का चुनाव खत्म
अमेठी:जिले में पांचवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इसमें अमेठी की जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं जिले में कुल 53.20 प्रतिशत वोट पड़े. पिछले तीन दशकों से अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली. वहीं सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी हैं.
- 15 सालों से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का कब्जा अमेठी पर रहा है.
- कांग्रेस के राहुल गांधी और भाजपा से स्मृति ईरानी सहित कुल 27 प्रत्याशी मैदान में हैं.
- पांचों विधानसभा को मिलाकर अमेठी लोकसभा सीट पर कुल 17,41,031 मतदाता हैं.
- इनमें 9,22,173 पुरूष मतदाता, 8,18,709 महिला मतदाता, 7,567 दिव्यांग मतदाता के साथ 15,375 नए वोटर्स हैं.
- अमेठी से 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी लड़ चुकी हैं.
- जातीय समीकरण की बात करें तो अमेठी लोकसभा सीट पर ओबीसी 22 प्रतिशत, मुसलमान 20 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 15 प्रतिशत, ब्राह्मण 12 प्रतिशत, छत्रिय 11 प्रतिशत, अन्य मतदाता 20 प्रतिशत हैं.
- 23 मई को कुल 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.