उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

लखनऊ: महानगर के आदर्श मतदान केंद्र की सारी तैयारियां पूरी, मुख्य सचिव इसी केंद्र में करेंगे मतदान - लखनऊ न्यूज

लखनऊ में होने वाले मतदान की सभी बूथों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. समय से पहुंचे पीठासीन अधिकारी ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हैं. मतदान स्थल पर कोई कमी नहीं है. ईवीएम मशीन के लिए फर्नीचर आदि सभी चीजें पूर्ण हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडे इसी मतदान केंद्र पर आकर मतदान करेंगे.

लखनऊ में होने वाले मतदान की सभी बूथों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

By

Published : May 6, 2019, 6:49 AM IST

लखनऊ: जिले के महानगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां यहां पर पूरी हो चुकी हैं. अधिकारी और प्रशासन से जुड़े कर्मचारी मतदान को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडे इसी मतदान केंद्र पर आकर मतदान करेंगे.

पांचवें चरण के अंतर्गत आज लखनऊ सहित 14 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा.
पांचवें चरण के अंतर्गत आज लखनऊ सहित 14 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसमें लोग अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लखनऊ में मतदान को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों के अंदर ईवीएम मशीनें लगाकर उन्हें चेक किया जा चुका है. जिन केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, उनमें काफी साज-सज्जा की गई है. जिससे लोग मतदान के प्रति आकर्षित हों. यहां बैठने के लिए कुर्सियां सोफे और सजावट में गुब्बारे भी लगाए गए हैं
लखनऊ में होने वाले मतदान की सभी बूथों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
लखनऊ संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details