लखनऊ:आज लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा. इसके लिए मतगणना जारी है. आज कई दिग्गज नेताओं के किस्मत का फैसला होगा. साथ ही यह भी पता चलेगा कि जनता ने किसे अपना प्रतिनिधि माना है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत ने राजनीतिक विशेषज्ञ प्रोफेसर दिलीप अग्निहोत्री से बातचीत की.
लोकसभा चुनाव परिणाम: जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ - ईटीवी भारत ने दिलीप अग्निहोत्री से की बातचीत
आज लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा. वहीं ईटीवी भारत ने राजनीतिक विशेषज्ञ प्रोफेसर दिलीप अग्निहोत्री से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बसपा को ज्यादा सीटें आए या न आए, लेकिन गठबंधन का नेतृत्व मायावती अपने हाथों में रखना चाहेंगी.
ईटीवी भारत ने दिलीप अग्निहोत्री से की खास बातचीत.
ईटीवी भारत ने दिलीप अग्निहोत्री से की खास बातचीत
- सपा प्रत्याशी आजम खान को हार मिलती है के सवाल पर दिलीप ने कहा कि यह सपा के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा.
- अभी तक आए रुझान में सपा को अधिक सीटें मिल रहीं, बसपा को कम इस पर उन्होंने कहा कि बसपा को सीटें कम मिले या अधिक दोनों स्थिति में मायावती गठबंधन का नेतृत्व अपने हाथ में रखना चाहेंगी.
- कांग्रेस ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार में उतारा था, लेकिन उसका कुछ खास प्रभाव नहीं दिख रहा और राहुल गांधी संसदीय सीट अमेठी से पीछे चल रहे हैं, इस पर कहा कि पिछले 27 वर्षों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बेहाल चल रही है.
Last Updated : May 23, 2019, 4:52 PM IST