उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

त्रिस्तरीय घेरे में सुरक्षित प्रत्याशियों की किस्मत, परिंदा भी नहीं मार सकता पर

चौथे चरण में झांसी में संपन्न हुए मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित कर दिया है. अभी भी मतगणना में 16 दिन बाकी हैं. ऐसे में ईवीएम की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई.

etv bharat

By

Published : May 7, 2019, 10:25 AM IST

झांसी : ललितपुर-झांसी लोकसभा सीट पर किस्मत आजमा रहे सभी प्रत्याशियों की किस्मत त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में बंद है. यहां सुरक्षा के इतने कड़े प्रबंध किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. यहां तक कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए डीएम और एसएसपी को भी अपना परिचय दर्ज करना पड़ रहा है. सुरक्षा का जायजा लेने रात में भोजला गल्ला मंडी परिसर में पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने एसपी देहात राहुल मिठास से बात की.

जानकारी देते एसपी देहात.
  • एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है.
  • भोजला मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा अर्धसैनिक बल के हाथों में है.

यहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है और आग से बचाव के पूरे इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए हैं, बता दें कि पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस है.

  • पुलिसकर्मियों को भी बिना आदेश के अंदर आने की इजाजत नहीं है.


  • अभी मतगणना होने में 16 दिन बाकी हैं. ऐसे में चुनाव आयोग के सख्त निर्देश का पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हर दिन रिटर्निंग अधिकारी सुबह और शाम को स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दे रहे हैं.
  • ABOUT THE AUTHOR

    ...view details