झांसी : ललितपुर-झांसी लोकसभा सीट पर किस्मत आजमा रहे सभी प्रत्याशियों की किस्मत त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में बंद है. यहां सुरक्षा के इतने कड़े प्रबंध किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. यहां तक कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए डीएम और एसएसपी को भी अपना परिचय दर्ज करना पड़ रहा है. सुरक्षा का जायजा लेने रात में भोजला गल्ला मंडी परिसर में पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने एसपी देहात राहुल मिठास से बात की.
- एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है.
- भोजला मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा अर्धसैनिक बल के हाथों में है.