बाराबंकी : काम के सिलसिले में तहसील आने वाले हर फरियादी को अब पहले तहसील में लगे एक फ्लैक्स बोर्ड पर हस्ताक्षर करके संकल्प लेना होगा. दरअसल मतदान प्रतिशत बढाने के लिए एसडीएम ने तहसील में एक बड़ा सा फ्लैक्स बोर्ड लगवाया है. पहले फरियादी मतदान करने का संकल्प लेकर इस बोर्ड पर हस्ताक्षर करेंगे फिर सम्बंधित पटल पर अपनी समस्या बताएंगे. यही नहीं परिसर में ही एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जहां क्रेजी युवा अपनी सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर सकेंगे.
लोकसभा चुनावः बाराबंकी तहसील आने वाले हर फरियादी को लेना होगा एक संकल्प
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बाराबंकी जिले में जिला प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है. बाराबंकी नवाबगंज तहसील परिसर में एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जहां क्रेजी युवा अपनी सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर सकेंगे. बाराबंकी लोकसभा चुनाव पांचवे चरण में 6 मई को होगा.
उन्होंने तहसील से जारी होने वाले दस्तावेजों पर मतदान अवश्य करें की मुहर लगाने के आदेश दिए हैं. वहीं उन्होंने परिसर में एक बड़ा सा फ्लैक्स बोर्ड भी लगवाया है. किसी भी काम से तहसील आने वाले हर फरियादी को मतदान करने का संकल्प लेते हुए इसी बोर्ड पर हस्ताक्षर करना होगा. हस्ताक्षर करने के बाद ही फरियादी किसी भी पटल पर जाकर अपनी फरियाद कर सकेगा. यही नहीं युवाओं में सेल्फी क्रेज को देखते हुए यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जहां युवा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सकेंगे.
दरअसल पिछले 2014 के लोकसभा चुनाव में 62 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन लोकसभा के कुछ क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा था. इसी को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह इस कोशिश में लगा है कि लोगों को जागरूक कर उन्हें मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाय ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.