उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

मऊ: वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने किया कार्यक्रम - यूपी में मतदान प्रतिशत

निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मंगलवार को जनपद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने किया कार्यक्रम

By

Published : May 15, 2019, 10:48 AM IST

मऊ : प्रजातंत्र की भूख है वोट. यह हम नहीं बोल रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मंगलवार की शाम को घोसी ब्लॉक के सेमरी जमालपुर में साथी कार्यक्रम के दौरान कहा. इस मौके पर आजमगढ़ के मंडल आयुक्त, मऊ के जिलाधिकारी सहित जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने किया कार्यक्रम.
  • स्वीप इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान और मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता को लेकर कार्यक्रम किया गया.
  • कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू होकर लखनऊ से आई भोजपुरी गायिका ने मतदान बढ़ाने को लेकर गीत प्रस्तुत किया.
  • स्कूली बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि

  • पूर्वांचल में 50 और 60 परसेंट का वोटिंग प्रतिशत है. जिसको लेकर लगातार हम लोग बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • पूरे उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में 10% वोट बढ़ा है. चिंता का विषय है प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूरी है और प्रजातंत्र की भूख है वोट.
  • उत्तर प्रदेश के छोड़ बंगाल में हर फेस में 70 से 80 फ़ीसदी मतदान हुआ है. वहीं मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ व अन्य स्थानों पर भी मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details