मऊ : प्रजातंत्र की भूख है वोट. यह हम नहीं बोल रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मंगलवार की शाम को घोसी ब्लॉक के सेमरी जमालपुर में साथी कार्यक्रम के दौरान कहा. इस मौके पर आजमगढ़ के मंडल आयुक्त, मऊ के जिलाधिकारी सहित जनपद के तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया.
- स्वीप इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान और मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता को लेकर कार्यक्रम किया गया.
- कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू होकर लखनऊ से आई भोजपुरी गायिका ने मतदान बढ़ाने को लेकर गीत प्रस्तुत किया.
- स्कूली बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.