उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / elections

ताजमहल पर एएसआई कर रहा पर्यटकों को मतदान के लिए जागरूक - भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग कई तरह के अभियान चला रहा है. आगरा के ताजमहल में भी पुरातत्व विभाग ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए टिकट विंडो पर कई बड़े होर्डिंग लगाए हैं.

ताजमहल में लगाई गईं मतदाता जागरुक की होर्डिंग

By

Published : Apr 9, 2019, 12:16 AM IST

आगरा: लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग की ओर से ताजमहल की टिकट विंडो पर भी बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि ताजमहल पर प्रतिदिन 35 से 40 हजार विजिटर आते हैं. ऐसे में उन्हें यह लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने के बारे में जागरूक किया जाए तो बहुत ही अच्छा रहेगा.

पुरातत्व विभाग ने मतदाताओं को जागरुक करने लिए लगाए कई बड़े होर्डिंग

मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए प्रतिदिन 35 से 40 हजार पर्यटक आगरा आते हैं. इसे देखते हुए एएसआई ताजमहल के पश्चिमी गेट पर टूरिस्ट और विजिटर्स को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए होर्डिंग लगाया है. यह होर्डिंग ताजमहल के शिल्पग्राम के पूर्वी गेट पर स्थित टिकट विंडो पर लगाई गई है, जिससे टिकट खरीदते समय पर्यटकों की नजर इस होर्डिंग पर पड़े और वह मतदान करने के लिए जागरूक हों.


एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि पूर्वी गेट के पास टिकट विंडो के पास होर्डिंग लगाई हैं. जिससे विजिटर्स मतदान के लिए जागरूक हों. क्योंकि हर दिन ताजमहल पर हजारों की संख्या में आते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details